जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- घाटशिला।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलवार को मतदान पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी है। इस दौरान घाटशिला प्रखंड के बाघुरिया पंचायत अंतर्गत केशरपुर के बूथ संख्या-2 पर बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे।विशेष बात यह रही कि यह वही स्थान है, जहां साल 2007 में तत्कालीन सांसद स्वर्गीय सुनील महतो की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले इस क्षेत्र में इस बार शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो रहा है।सुबह से ही बूथ संख्या 2 पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्ग मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। मतदाताओं में काफी उत्साह है और लोग लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं।चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब तक मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही है और किसी भी प्रकार ...