घाटशिला, नवम्बर 11 -- घाटशिला।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान मंगलवार को बड़बिल क्षेत्र के बूथ संख्या 16 पर ग्रामीण मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्र पहुंचने लगे और कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का इंतज़ार करते दिखाई दिए।पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतदान कर्मी मतदाताओं को व्यवस्थित तरीके से मतदान कराने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...