घाटशिला, अक्टूबर 9 -- चाकुलिया। घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पश्चिम बंगाल से सटी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। बुधवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चाकुलिया थाना के एसआई सुकलाल हांसदा के नेतृत्व में सीमावर्ती बेंद चेक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड में प्रवेश कर रहे सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली गई। यह जांच मुख्य रूप से अवैध सामग्री, कैश, शराब या संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।‌ ताकि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित निगरानी और चेकिंग जारी रहेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को ...