घाटशिला, नवम्बर 11 -- घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान मंगलवार सुबह नरसिंहपुर स्थित बूथ संख्या 1 पर मतदान की शुरुआत में तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली। ईवीएम मशीन में आई त्रुटि के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित रही।सूत्रों के अनुसार, ईवीएम में एरर आने के बाद मतदान कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद घाटशिला से तकनीकी टीम और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और मशीन की मरम्मत की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ईवीएम को सही कर मतदान पुनः शुरू कराया गया।प्रशासन ने बताया कि अब मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही है और मतदाता शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...