घाटशिला, नवम्बर 11 -- गालूडीह। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आज सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गालूडीह क्षेत्र के बूथ संख्या 22, 23 और 24 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...