जमशेदपुर, मई 19 -- जमशेदपुर। घाटशिला में 22 मई को इम्प्लाइमेंट एक्सचेंज में आयोजित शिविर में 589 नियुक्तियां होंगी। उक्त भर्ती कैम्प में मेसर्स एसके सेफ्टी विंग्स 200, मेसर्स सहयोग सिक्योरिटीज एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. आदित्यपुर 276 जबकि टाटा मोटर्स 100 पदों पर नियुक्ति करेगी। घाटशिला में आयोजित शिविर में नौ हजार से तीस हजार रुपये तक वेतन वाली नौकरी का ऑफर दिया गया है। मेसर्स एसके सेफ्टी 200 एसोसिएट बहाल करेगी। इनकी शैक्षिक योग्यता मैट्रिक है। 18 से 34 साल उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। 18 से 21 हजार वेतन मिलेगा। चेन्नई और कोयंबटूर में नियुक्ति होगी। इसके अलावा वेल्डर के 30 पद हैं। छह माह का अनुभव होने पर 20 से 25 हजार रुपए वेतन मिलेगा। इस कंपनी को 136 सिक्योरिटी गार्ड भी चाहिए। 10 से 18 हजार तक वेतन देगी। टाटा मोटर्स 100 पदों पर अप्...