घाटशिला, सितम्बर 17 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल विश्वकर्मा समाज के द्वारा दहिगोडा में भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 तारीख को किया जायेगी, इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध मे समिति के महासचिव राजा कर्मकार ने बताया कि पहली बार घाटशिला विश्वकर्मा समाज द्वारा सामूहिक रूप से विश्वकर्मा पूजा की जा रही है। यहां सुबह 9 बजे से पूजा प्रारंभ होगी, 11 बजे गाड़ियों की पूजा की जायेगी व 12 बजे दोपहर से भोग वितरण किया जायेगा। शाम 6 बजे से एचसीएल ग्रेन स्टोर के पास हॉल में समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 2023 में यूपीएससी की झारखण्ड टॉपर स्वाति शर्मा के माता पिता उपस्थित रहेंगे। वहीं, साथ ही जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा व महासचिव सुजीत ...