घाटशिला, अगस्त 18 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल में रविवार के देररात सांपो के देवी कहे जाने वाले एवं मां दुर्गा के रुप की देवी मां मनसा की पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में धुमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर कई स्थानों पर भव्य पंडाल का निमार्ण कर मां मनसा के प्रतिमा को स्थापित किया गया है। लोगों की माने तो यह पूजा निषिद रात्री के समय किया जाता है। पूजा के पूर्व पूजा करने वाले भक्त दिनभर निर्जला उपवास रखते है। क्षेत्र के खासकर बंगला समुदाय के लोग इस पूजा को हर घर में करते है। घर की साफ सफाई के बाद रंगोली बनायी जाती है। संध्या के समय भक्त नदी तालाब सेकलश लाकर पूजा मंडप में स्थापित करते है। मां मनसा पूजा के शुभ अवसर पर धालभूमगढ़ प्रखंड के हरिनधुकड़ी गांव में धूमधाम से पूजार्चना किया गया। इस मौके पर नदी से कलश लाया गया। रात भर पूजा अर्चना किया ज...