घाटशिला, जनवरी 22 -- घाटशिला, संवाददाता। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बुधवार को घाटशिला के जगदीश चन्द्र उच्च विद्यालय के आशा ऑडोटोरियम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने इंटर एवं मैट्रिक के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिये। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में मैट्रिक के लिए 67 केंद्रों पर 30 हजार 29 एवं इंटर के लिए बनाये गये 22 केंद्रों में 24 हजार 91 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि घाटशिला अनुमंडल में मैट्रिक के लिए 22 और इंटर के लिए 12 केंद्र बनाये गये हैं। उन्होंने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। केंद्र में बिजली एवं पानी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी केंद्र पर किस...