घाटशिला, सितम्बर 27 -- घाटशिला, हिटी। मां दुर्गा के आगमन को लेकर हर तरफ जोरशोर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए बड़े और सुंदर पंडाल बनाए जा रहे हैं, विद्युत सज्जा की जा रही है। घाटशिला के राजस्टेट, जादूगोड़ा मोड़ पूजा पंडाल समेत कई अन्य पूजा पंडाल बनकर तैयार हो गये हैं। हालांकि शुक्रवार को हुई क्षेत्र में बारिश पूजा में जरूर खलल डाल रही है। बावजूद इसके पूजा कमेटी जोरशोर से पंडाल को आकार देने में लगे हैं। शनिवार को पंचमी पूजा के साथ कई पूजा पंडालों के पट्ट खुलेंगे, साथ ही कई पूजा पंडाल का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जायेगा। इस क्रम में मुसाबनी नंबर-3 स्थित एटीएफ सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी भी भव्य पंडाल का निर्माण कराने में लगी है। यहां 42 वर्षों से निरंतर मां दुर्गा की आराधना का पर्व भव्य रूप से मनाया जाता है। इस बारे में जानकारी देते हु...