घाटशिला, अगस्त 12 -- घाटशिला, संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में दो दिवसीय प्रोजेक्ट उल्लास अभियान के तहत मिर्गी जांच शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के पहले दिन सोमवार को कार्यक्रम में एम्स नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ एचओडी डॉक्टर ममता भूषण सिंह एवं उनकी टीम के सदस्य डॉक्टर हेमन्त तिवारी और डॉक्टर मयंक शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम के डॉक्टर साहिर पाल ने किया। शिविर में कुल 192 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी। शिविर में धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, घाटशिला, मुसाबनी, गालूडीह, जादूगोड़ा, चाकुलिया समेत जिले भर के कई स्थानों से सैकड़ों मरीज पहुंचे थे। शिविर का नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ रंजीत पंडा के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम समनव्यक हकीम प्रधान, दिलीप कुमार, डॉक्टर आरएन सोरेन आदि मौजूद थे।

हिंदी...