घाटशिला, नवम्बर 25 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 52 विभिन्न बिमारी से संबंधित मरीजों का ईलाज किया गया। मरीजों का ईलाज करने पहुंचे डा.दीपक कुमार गिरी ने कहा कि यह शिविर महिने के हर चौथे मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता है। मंगलवार घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मृगी, मंदबुद्वी, नशा सेवन करने वाले समेत अन्य बिमारी से संबंधित रोगी ईलाज कराने पहुंचे थे। सभी मरीजों के ईलाज के उपरांत जरुरत के अनुसार दवा दी दी गई, साथ ही साथ नियमीत दवा लेने की सलाह दी गई। शिविर के संबंध में अस्पताल के बीपीएम मयंक सिंह ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की ओर से समय समय पर ऐसे शिविर का आयोजन जनहित में लगातार किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस क्रम में बुधवार को घाटशिला ...