जमशेदपुर, अगस्त 12 -- जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो दिवसीय प्रोजेक्ट उल्लास मिर्गी जांच शिविर की शुरुआत हुई, जो मंगलवार को भी जारी रहेगा। सोमवार को शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने किया। इस दौरान एम्स, नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भूषण सिंह, डॉ. हेमंत तिवारी और डॉ. मयंक शर्मा सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। शिविर में धालभूम, बहरागोड़ा, चाकुलिया और घाटशिला प्रखंड के कुल 193 मरीजों की जांच की गई। सभी को आवश्यक दवाइयां और परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ. रंजीत पंडा (डीआरसीएचओ) उपस्थित थे। आयोजन में जिला कार्यक्रम समन्वयक हकीम प्रधान, दिलीप कुमार (डीडीएम), डॉ. आरएन सोरेन (उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला), मयंक कुमार सिंह (ब...