घाटशिला, नवम्बर 26 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को डेंटल क्लिनिक सह ओपीडी का उद्घाटन विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने फिता काटकर किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक आरएम सोरेन ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पहली बार अत्याधुनिक मशीन से सजी डेंटल डेंटल क्लिनिक सह ओपीडी का संचालन हो रहा है। इस क्लिनिक में सुबह 9 बजे से लेकर दिन के तीन बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। इस क्रम में सोमवार के लेकर गुरुवार तक दंत चिकित्सक डा. मोजेन्द्र बिरुआ मरीजों का ईलाज करेंगे। इस दौरान दांत में दर्द, दांत की सफाई, दांत के सड़ने आदि का ईलाज किया जायेगा। साथ ही साथ जरुरत पड़ने पर उसे उखाड़ा भी जा सकता है। दांत के ईलाज का किसी प्रकार की कोई फिस नही लिया जायेगा, लेकिन मशीन के मेंटेनेंस को लेकर एक्सरे करने पर नोमि...