घाटशिला, जुलाई 30 -- घाटशिला। अनुमंडल कार्यालय सभागार घाटशिला में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आयोजन समिति एवं विभिन्न विद्यालय के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न विद्यालयों के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल राजस्टेट फुटबाल मैदान में होने वाले परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। घाटशिला, धालभूमगढ़ एवं मुसाबनी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं परेड में शामिल होंगे। आयोजन कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 7 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह क...