घाटशिला, अगस्त 7 -- घाटशिला, संवाददाता। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाया जायेगा। पंडितों की मानें तो राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दिन के एक बजे के बाद है। रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर घाटशिला अनुमंडल के बाजार अभी से रंग-बिरंगी राखी से सजने लगे हैं। बाजार में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक साधारण राखी बिक रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों को लुभाने के लिए मोटू-पतलू की राखी बाजार में अधिक मात्रा में मौजूद हैं। हालांकि, बदलते परिवेश में वर्तमान में चांदी की राखी की ज्यादा डिमांट बाजार में देखने को मिल रही है। चांदी की राखी 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक सोने की दुकान में उपलब्ध है। रक्षा बंधन के लिए चांदी की राखी बनाकर रखी सोने की दुकान का संचालन करने वाले रितेश सोनी ने कहा कि पहले चांदी सस्ता होने के बाद भी इतना डिमांड...