घाटशिला, नवम्बर 18 -- घाटशिला, संवाददाता। कैंसर से जूझ रही बेटी के ईलाज व राशन कार्ड बनवाने को लेकर एक पिता घाटशिला प्रखंड कार्यालय की दर-दर की ठोकरें पिछले 15 दिनों से खा रहा है, बावजूद इसके उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। राशन कार्ड बन जाने से उनके पुत्री का इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिये भुवनेश्वर एम्स में सही रूप से हो जाता। इस संबंध में पत्र घाटशिला निवासी पिता शैयद मोबिन ने सीओ को लिखा है। इसमें कहा है कि बेटी का हाल ही में ब्लड कैंसर (रक्त कैंसर) की बीमारी का पता चला है और उसका उपचार एम्स अस्पताल, भुवनेश्वर में चल रहा है। उसके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए उसका नाम राशन कार्ड में शामिल होना अनिवार्य है। मैं आर्थिक रूप से अत्यंत कठिन परिस्थिति में हूं और उसकी चिकित्सा, निवास...