घाटशिला, अगस्त 6 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़कों का हाल बेहाल है। इस सड़क पर वाहन का चलना तो दूर, पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है। इन्ही सड़को में एक है, बासाडेरा से नरिसंहपुर जाने वाली सड़क का। इस सड़क का निर्माण पांच-छह साल पहले लगभग 5 करोड़ की लागत से हुआ। सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के की गई थी। लेकिन, सड़क का निर्माण कर रहे संवेदक के द्वारा योजना के निर्माण में काफी अनियमितता बरतने के कारण पिछले पांच साल में ही सड़क बेतरतीब टूटने लगी है। बासाडेरा से नरसिंगपुर तक दर्जनों स्थानों पर सड़क पूरी तरह धंस गई है, सड़क पर जमी किचड़ और पत्थर के कारण इस सड़क पर चलना लोगों को मुश्किल हो गया है। इस सड़क का वर्तमान में उपयोग कर लोग घाटशिला से धारागिरी फॉल देखने जा रहे हैं। सड़क के खराब हो...