घाटशिला, अगस्त 4 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र के बासाडेरा-नरसिंगपुर सड़क के तेलीघाना झरना के समीप एक नाला से 22 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने रविवार को सड़ीगली अवस्था में बरमाद किया है। संभावना जतायी जा रही है कि उस नाला में युवती का शव पिछले पांच-दिन पहले ही फेंका गया होगा, क्योंकि शव के उठाते समय पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सभी अंग पानी में गल गये थे। युवती के बंगाल के होने की संभावना जतायी जा रही है। लोगों की मानें तो युवती की हत्या कर शव को नाले में लाकर फेंका गया है। शव के पास एक हरे रंग का बैग पड़ा था, जिसमें बोलबम के कपड़े के साथ-साथ युवती के कई फ्रॉक, ट्राउजर, श्रृंगार के समार, दो तीन कलम, हावड़ा से झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन की दो टिकट के साथ-साथ एक कीपैड मोबाइल भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब...