घाटशिला, दिसम्बर 2 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत अर्न्तगत गहनडीह सबर बस्ती में रविवार देर रात घर में सो रहे परिवार जिंदा जलते-जलते बच गये। जानकारी के अनुसार, राजू सबर अपने घर में पत्नी और तीन बच्चे सहित सो रहे थे। इसी क्रम में देररात राजू के पुआल के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। जब घर से आग की लौ जोर से निकलने लगी, तो राजू की नींद टूटी, फिर देखा कि उसका घर धुं-धु कर जल रहा है। इसके बाद वह पहले पत्नी और बच्चे को घर से सुरक्षित निकाला और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही घर में जमा पानी को लेकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तबतक घर जलकर खाक हो गया। घर के सभी सामन जलकर हो गये खाक राजू ने बताया कि इस आगजनी की घटना में उसके घर में रखे कपड़े, बर्तन, कंबल, दो बोरा चावल समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलक...