घाटशिला, अगस्त 4 -- घाटशिला। प्रकृति अपने अंदर मनोरम दृश्य के साथ-साथ कई औषधियां छुपाए रहती है, जिसकी हमें जानकारी नहीं होती, लेकिन वह हमारे जीवन की कई बीमारियों को ठीक करती है। ऐसा ही एक मामला घाटशिला प्रखंड की कालचित्ति पंचायत के बासाडेरा गांव के समीप देखने को मिल रहा है। बासाडेरा गांव के समीप तेलीघाना झरना से कल-कल पहते पानी के संबंध में कहा जाता है कि इस पानी का सेवन करने से कभी भी गैस की शिकायत नहीं होती है, और जिसे गैस है भी उसे कुछ दिनों तक नियमीत सेवन करने से गैस की शिकायत ठीक हो जाती है। जानकारी के अनुसार, बासाडेरा गांव सात पहाड़ियों से घिरा है। इसी एक पहाड़ी में तेलीघाना पहाड़ है, इस पहाड़ पर पुरना जॉल नामक एक पहाड़ से पानी आता है, बताया जाता है, गर्मी हो या बारिश या फिर जाड़े के मौसम, इस पहाड़ के झरना से पानी गिरना बंद नहीं होत...