घाटशिला, सितम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में डायन के संदेह में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना जगन्नाथपुर के घोड़ासाईं गांव में रविवार की देर रात की। इस मामले में पुलिस ने धोड़ासाई गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक महिला लुकूई धीवर (70 वर्ष) घर में अकेले रहती थी। लुकूई के रिश्तेदार कानू धीवर ने पुलिस को बताया कि उनकी चाची के साथ गांव के ही सुनील धीवर ने डायन का आरोप लगातार दो साल पहले मारपीट की थी। रविवार रात वह घर में सोई हुई थी और सवेरे उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। कानू के बयान के बाद पुलिस ने शक के आधार पर सुनील धीवर को हिरासत में लिया है। हालांकि सुनील ने दो साल पहले मारपीट की बात स्वीकारी है, पर रविवार की घटना में शामिल होने से इनकार किया। दूसरी ओर...