घाटशिला, अगस्त 2 -- घाटशिला। झाड़ोटेफ पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के उपाध्यक्ष देवाशीष दे की अध्यक्षता में घाटशिला में भी विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मियों ने पावड़ा मैदान में उपस्थित होकर यूपीएस का विरोध किया। इसके साथ ओपीएस को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली। इसके साथ संबंधित विषयों पर स्लोगन व नारे लगाए। महासंगठन के द्वारा यह भी कहा गया कि यदि झारखंड में यूपीएस लागू करने जैसी चहल पहल होने लगी तो राज्य कर्मियों द्वारा बृहत पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आरंभ होगा। मौके पर जिला सचिव उत्पल चक्रवर्ती, महिला प्रकोष्ठ सचिव तनुश्री पाल, जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र गोप, उपाध्यक्ष देवाशीष दे, गंगाधर महतो, डॉ कमर अली, यामिनी महतो, जिला मीडिया प्रभारी साजिद अहमद, प्रखंड पदाधिकारी प्रदीप महतो, रतन लाल भकत, तपन चंद्र, संजय दास, मनोज साव, परीक्षित महतो आदि सैकड...