जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- पूर्वी सिंहभूम के छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव मिलेगा। जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने दक्षिण पूर्व जोन रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में 10 ट्रेनों को घाटशिला, गालूडीह, राखामाइंस व स्टेशनों पर ठहराव देने का मुद्दा उठाया था। इससे जोन के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेज दिया गया। सांसद के अनुसार, घाटशिला, गालूडीह व राखामाइंस स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने से ग्रामीण यात्रियों को पुणे, मुंबई, राउरकेला, पुरी, हावड़ा व हरिद्वार की ट्रेनों पर सवार होने के लिए टाटानगर नहीं आना पड़ेगा। सांसद ने हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस को घाटशिला, पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को राखामाइंस, हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को घाटशिला, रांची-हावड़...