कानपुर, जनवरी 12 -- घाटमपुर, संवाददाता। घाटमपुर में शराब पीने से टोकने पर नशे के लती पति ने गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से भाग गया। कुछ दूर रहने वाला भाई उसके घर मां के लिए सब्जी लेने पहुंचा तो बरामदे में दोनों के शव पड़े देखे। तत्काल उसने परिवार और पुलिस को सूचना दी। घाटमपुर के सर्देपुर निवासी सुरेद्र यादव उर्फ स्वामी खेती-किसानी के साथ ट्रक ड्राइवर भी करता है। परिवार में गर्भवती पत्नी रूबी और ढाई साल का बेटा लवांश था। घर से 100 मीटर की दूरी पर बड़ा भाई पप्पू यादव और दूसरा बड़ा भाई राजेश उर्फ राजू 200 मीटर दूर 90 वर्षीय मां सियादुलारी के साथ रहता है। पप्पू ने बताया कि सुरेंद्र शराब का लती है। रविवार रात करीब आठ बजे वह सुरेंद्र के घर दूध देने गया तो वह बहू रूबी से झगड़ा कर रहा था। रूब...