बिहारशरीफ, जून 19 -- घाटकोसुम्भा में गरीब महिलाओं के बीच बांटी साड़ियां विधायक ने कहा, गरीबों की मदद सबसे बड़ा धर्म फोटो 18मनोज01 - घाटकोसुमभा में महिलाओं के बीच साड़ियां बांटते विधायक विजय सम्राट। शेखपुरा, निज संवाददाता। राजद विधायक विजय सम्राट ने बुधवार को घाटकोसुम्भा प्रखंड के अकरपुर, मुड़वरिया, बेलौनी, घाटकोसुम्भा व कोयला गांव के करीब दो हजार महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गरीब व असहायों की मदद से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सक्षम लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो महिलाओं को मां बहिन योजना के तहत प्रतिमाह खाते में 25 सौ रुपए, विधवा पेंशनधारी को 15 सौ रुपए एवं दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। मौके पर रजनी...