बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- घाटकोसुम्भा ने आसनसोल को 166 रनों से किया पराजित फोटो 15मनोज01 - खिलाड़ी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कृत देते अध्यक्ष राजू सिन्हा। शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के रामाधीन कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए क्रिकेट मैच में घाटकुसुंभा की टीम ने आसनसोल को 166 रनों से पराजित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए घाटकुसुंभा के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 266 रनों का स्कोर बनाया। दूसरे पाली में खेलते हुए आसनसोल की पूरी टीम 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अच्छे प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के बसंत कुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सिन्हा एवं राजकुमार यादव ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। अंपायरिंग प्रदीप एवं गौतम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...