बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- घाटकोसुम्भा : 5 गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कटा 22 गांवों की करीब 35 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में सैकड़ों घरों में घुसा पानी, छतों पर कट रही जिंदगानी सदर प्रखंड के महसार और पुरैना गांव भी बाढ़ की चपेट में फोटो 10 शेखपुरा 01 - डीहकुसुम्भा में सड़क पर बहता पानी और आते - जाते लोग। 10 शेखपुरा 02 - बाउघाट पुल के ऊपर से बह रही तेज से होकर जान जोखिम में डाल गुजरते लोग। शेखपुरा/ घाटकुसुम्भा। हिन्दुस्तान संवाददाता गंगा का पानी हरोहर नदी में आने और हरोहर की चार सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में जलप्रलय जैसी स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर दो से तीन फीट पानी का बहाव होने के कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। इसी के साथ घाटकोसुम्भा के पांच गांवों का संपर्...