बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- घाटकुसुम्भा में बाढ़ की स्थिति हुई और विकराल खेत-खंधे के बाद कई सड़कों पर बह रही पानी की तेज धार दर्जनभर से अधिक गांवों का प्रखंड मुख्यालय संपर्क कटा हरुहर और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा फोटो घाटकोसुम्भा01 - घाटकुसुम्भा के सहरा गांव में डूबा मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र। घाटकोसुम्भा02 -वृंदावन में पशुचारा का वितरण करते पशु चिकित्सक व कर्मी। घाटकुसुम्भा (शेखपुरा), निज संवाददाता। हरूहर और इसकी चार सहायक नदियों का जलस्तर घटने की जगह और बढ़ती जा रही है। घाटकुसुम्भा इलाके में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। प्रखंड के दर्जनभर से अधिक सड़कों पर पानी चढ़ गया है। हद तो यह कि कई सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी का तेज बहाव हो रहा है। इसके कारण पानापुर, जितवारपुर , प्राणपुर , हरनामचक , आलापुर , सुजावलपुर , गदबदिया ...