बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने के लिए सौंपा ज्ञापन फोटो 08 शेखपुरा 02 - डीएम को ज्ञापन सौंपने आये घाटकुसुम्भा के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा को बाढ़गस्त क्षेत्र में शामिल कराने की मांग को लेकर सोमवार को लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की अगुवाई में घाटकुसुम्भा के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। 224 पन्नों में 10 हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम आरिफ अहसन को सौंपा गया है। डीएम ने ज्ञापन को सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया हैं। उन्होंने बताया कि घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल कराने का प्रस्ताव सरकार के पास पहले भी भेजा जा चुका है। वहीं, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक ही नदी का पानी तीन जिलों में फैलता है। लेकिन, शेखपुरा के क्षेत्र को जलजमाव वाला कर ...