बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- घाटकुसुम्भा के बाढ़ पीड़ितों के बीच सांसद ने बांटी राहत सामग्री कहा, घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्र्रस्त क्षेत्र में करायेंगे शामिल फोटो 20 शेखपुरा 03- घाटकुसुम्भा में बाढ़ पीडितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते सांसद अरुण भारती व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाढ़ की विभीषिका झेल रहे घाटकुसुम्भा प्रखंड के लोगों की सुध लेने बुधवार को लोजपा (आर) के सांसद अरुण भारती दल - बल के साथ पहुंचे। कई गांवों का भ्रमण कर सांसद ने बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल लिया। हजारों पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया। सांसद का काफिला सबसे पहले घाटकुसुम्भा पहुंचा। सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी और पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इसके बाद सांसद का काफिला मुड़बरिया, पानापुर, आलापुर और भदौसी गांव पहुंचा। आपदा के समय में...