बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- घाटकुसुम्भा : वृन्दावन गांव के अधिकांश घरों में घुसा बाढ़ का पानी लोगों को छतों लेनी पड़ रही है शरण, जनजीवन अस्त-व्यस्त बाढ़ की मार से इंसान के साथ ही पालतू पशु बेहाल फोटो 09 शेखपुरा 03 - घाटकुसुम्भा में नदी के पानी से घिरे घर। 09 शेखपुरा 03 - सहरा गांव में मेडिकल कैंप में दवा लेते लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरोहर और इसकी चार सहायक नदियों में उफान से घाटकुसुम्भा की पांच पंचायतें बाढ़ की चपेट में है। नदियों के जलस्तर का बढ़ना जारी है। हाल यह है कि वृन्दावन गांव का तीन तिहाई हिस्से के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। लाचारी ऐसी कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को छतों पर शरण लेनी पड़ रही है। जिला परिषद सदस्य व जदयू नेता ललन कुमार ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा गांव बचा है, जहां कुछ न कुछ घरों में पानी प्रवेश नहीं किया है। ...