बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- घाटकुसुंभा प्रखंड को घोषित किया जाएगा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र : तेजस्वी सरकार बनी तो 20 दिनों के भीतर बनेगा कानून फोटो : 02 मनोज 03 : शेखपुरा के घाटकुसुंभा में राजद प्रत्याशी के साथ लोगों से मिलते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। 02मनोज 02 : शेखपुरा के घाटकुसुंभा में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में उमड़ी भीड़। शेखपुरा, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेखपुरा के घाटकुसुंभा में रविवार को चुनावी सभा में कहा कि सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर नए कानून बनाए जाएंगे। जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उन परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। शेखपुरा के घाटकुसुंभा प्रखंड को जलजमाव से मुक्त करके बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ...