बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- घाटकुसुंभा के लोगों ने कलेक्ट्रेट के पास किया प्रदर्शन डेढ़ घंटे तक जाम की सड़क, गाड़ियों की आवाजाही रही ठप घाटकोसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की उठायी मांग फोटो 19 मनोज05 - कलेक्ट्रेट के पास शुक्रवार को धरना देते व रोड जाम करते घाटकुसुंभा के ग्रामीण। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के टाल क्षेत्र घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर घाटकुसुंभा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के पास धरना दिया तथा प्रदर्शन किया। काफी देर तक जब अधिकारियों की टीम आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से मिलने नहीं पहुंची तो लोग भड़क गये और रोड को जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक शेखपुरा-बिहारशरीफ- पटना रोड पर गाड़ियों की आवाजाही ठप रही। बाद में सात सदस्यीय अधिकारियों की टीम पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। घ...