पाकुड़, मार्च 8 -- अमड़ापाड़ा, एसं। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्य बाजार के घाघेश्वरनाथ शिव मंदिर एवं थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव विवाह का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया गया। घघेश्वरनाथ शिव पार्वती मंदिर में शिव विवाह में पुरोहित संदीप ओझा एवं पुरोहित शम्भूनाथ झा के रूप में विधिवत मंत्रोउच्चरण किया गया। जजमान के रूप में वर पक्ष से कुंदन भगत एवं उनकी धर्मपत्नी साथ ही वधु पक्ष से दीपंकर भगत एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा विधिवत मंत्रोउच्चरण के साथ रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना किया गया। साथ ही संध्या विवाह कार्यक्रम में मांदर पूजन एवं महिलाओं के द्वारा नगर भ्रमण करते हुए मटकोड का कार्यक्रम किया गया। साथ ही संध्या में महिला भक्तों के द्वारा लावा भुजन, कासा पिसाई, मंडप पूजन, शिव पार्वती पूजन एवं हल्दी लेपन कर आरती क...