लखीमपुरखीरी, जून 23 -- शारदा नदी से निकले घाघी नाले से मानसून के दौरान होने वाली तबाही रोकने के लिए भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह ने प्रमुख सचिव से मुलाकात की। उन्होंने बरसात और बाढ़ की स्थिति शुरू होने के पहले ही घाघी नाले के बंधे ठीक करने की मांग करते हुए प्रमुख सचिव को पत्र सौंपा। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को पत्र सौंपते हुए उन्होंने इलाके में बाढ़ के दौरान कहर बरपा करने वाले घाघी नाले के क्षतिग्रस्त बंधों की तत्काल मरम्मत और जल रिसाव रोकने की मांग की। वह 25 मार्च को विभाग को इस बाबत पत्र दे चुके हैं लेकिन बंधों की मरम्मत के लिए अब तक ठोस काम शुरू नहीं किया जा सका है। उन्होंने प्रमुख सचिव को नाले की स्थिति और इससे होने वाले नुकसान की विस्तार से जानकारी दी। नाले के बंधे के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से इसका पानी क्ष...