लखीमपुरखीरी, मई 9 -- निघासन। निघासन इलाके के घाघी नाले की बाढ़ की वजह से इलाके में होने वाली तबाही पर रोक लगाने के लिए भाजपा प्रदेश संयोजक राज राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मानसून से पहले काम शुरू कराने का अनुरोध करते हुए पत्र दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने समय से काम शुरू कराने का आश्वासन दिया है। इलाके के रानीगंज गांव के पास घाघी नाले से हर साल बाढ़ और बारिश के दौरान भारी तबाही मचती है। किसानों की फसलें और जमीन के साथ ही करीब तीस गांवों को इस नाले की बाढ़ बुरी तरह प्रभावित करती है। कई गांवों को संपर्क ही कट जाता है। लोगों के घरों में गहरा पानी भर जाने से उनको कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की ने कई बार अफसरों और जनप्रतिनिधियों को प्रार्थनापत्र व ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दि...