जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- घाघीडीह सेंट्रल जेल के बाहर 22 अप्रैल की सुबह हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी गणेश कर्मकार, अविनाश कुमार, परसूडीह गोलपहाड़ी निवासी सौरभ सिंह और कदमा शास्त्रीनगर निवासी राजू मौर्य शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक बाइक और घटना के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाषीश ने बताया कि जेल के अंदर हत्या के आरोप में बंद अभिजीत मंडल उर्फ कांडी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करवाई थी। उसने गैंग के सदस्यों को फायरिंग का आदेश दिया और हथियार उपलब्ध करवाया। 22 अप्रैल को गणेश कर्मकार और अविनाश ने जेल गेट के बाहर फाय...