जमशेदपुर, फरवरी 17 -- घाघीडीह जेल के पास स्थित तापड़िया फ्लैट के बिजली ट्रांसफॉर्मर में काम के दौरान करंट लगने से झुलसे बोसेन हांसदा (25) की रविवार सुबह टीएमएच में मौत हो गई। हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ था। करंट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया। बोसेन हांसदा झारखंड बिजली वितरण निगम के ठेकेदार मेसर्स गीतराज इंजीनियरिंग प्रालि के मजदूर थे। वे हरहरगुट्टू क्षेत्र के रहने वाले थे। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। निधन की सूचना पाकर टीएमएच पहुंचे झामुमो नेता महाबीर मुर्मू ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता देवाशीष पात्र, गीतराज इंजीनियरिंग के प्रतिनिधि बबलू कुमार प्रधान को बुलाकर मुखिया मायावती टुडू एवं परिजनों से बातचीत कराई। काफी प्रयास के बाद आठ लाख मुआवजा पर...