जमशेदपुर, अगस्त 10 -- भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन गुरुवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। घाघीडीह सेंट्रल जेल में भी त्योहार को खास अंदाज में मनाया गया। बहनों ने सजा काट रहे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। त्योहार के मद्देनजर जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। बहनों को 5-5 के समूह में जेल परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई। केवल राखी, मिठाई और उससे जुड़ा सामान ले जाने की अनुमति दी गई। जेल के अंदर लोहे के गेट के पार से कैदियों ने अपने हाथ बाहर निकालकर बहनों से राखी बंधवाई। तिलक, आरती और मिठाई के साथ भाई-बहन का यह पावन बंधन निभाया। राखी बांधने आई बहनों ने भगवान से प्रार्थना की कि आने वाले वर्ष में उन्हें जेल की दीवारों के भीतर आकर राखी न बांधनी पड़े और उनके भाई...