जमशेदपुर, जून 19 -- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें घाघीडीह कारा, साकची कारा और घाटशिला उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं और सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी जेल परिसरों, उपकारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैदी वार्ड और कोर्ट हाजत का नियमित अंतराल पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण और रेड की जाए। अनधिकृत गतिविधियों पर कार्रवाई की बात कही गई। उपायुक्त ने कारा परिसर और उसके आसपास अड्डेबाजी, अतिक्रमण या किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। घाघीडीह कारा में कैदियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र समाधान निकालने का निर्देश दिय...