जमशेदपुर, जून 16 -- कारा सुधार और न्यायिक सहायता के तहत रविवार को घाघीडीह केंद्रीय कारा और घाटशिला उपकारा में जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों के मामलों की सुनवाई की और साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई। घाघीडीह केंद्रीय कारा में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार सौरभ त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन मामलों की सुनवाई हुई। इनमें बोड़ाम थाना कांड संख्या 21/24 के तहत बंदी मो. फैजान आलम को लाभान्वित किया गया। हालांकि अर्थदंड की राशि जमा न करने के कारण रिहाई संभव नहीं हो सकी। सुनवाई से पूर्व न्यायिक दंडाधिकारी ने जेल के अंदर बंदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने रहन-सहन, भोजन की गुणवत्ता, न्यायिक सहायता और पारिवारिक संपर्क से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इसी क्रम में ...