मिर्जापुर, जनवरी 16 -- राजगढ़। क्षेत्र के लूसा गांव के पहड़ी पुरवा के पास घाघर नहर में बनाए गए गऊघाट से पानी ओवरफ्लो हो जाने से बुधवार की रात बस्ती के पास स्थित एक छोटे से गड्ढे में भर गया था। वहीं, बस्ती के लोगों ने सिंचाई विभाग को नहर का तटबंध टूटने की सूचना दे दी। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने नहर में बने गऊघाट पर मिट्टी डालवा कर उसकी ऊंचाई बढ़वा दिए। अब पानी ओवरफ्लो नहीं होगा। क्षेत्र के किसानों के फसल की सिंचाई के लिए सोनभद्र के धंधरौल बांध से निकली घाघर नहर में इन दिनों पानी चलाया जा रहा है। नहर की साफ सफाई होने से पानी का बहाव तेज है। अवर अभियंता दुर्गा प्रसाद ने बताया कि घाघर नहर में 4 फीट 9 इंच ऊंचाई के लेवल से पानी चल रहा है। घाघर नहर में पीचिंग के दौरान पशुओं को उतरने तथा चढ़ने के लिए बोल्डर से चिनाई क...