लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परौरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय बालक की नाले में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा घाघरा नदी से निकले सोतिया नाले में उस समय हुआ, जब बालक शौच के बाद पानी लेने गया था। पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठा और नाले में गिर गया। परौरी गांव निवासी बैठू चौहान का आठ वर्षीय पुत्र सोविन्द दोपहर के समय घर के पास स्थित नाले पर गया था। शौच के बाद जब वह पानी लेने झुका, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिरकर डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान मंगू जायसवाल ने प्रशासन को सूचना दी। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार वीरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक मोहन सिंह,तथा लेखपाल वीरेंद्र कुमार मौक...