गुमला, अप्रैल 29 -- घाघरा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में सोमवार को बोर्न हेल्दी कार्यक्रम के तहत प्रसवपूर्व देखभाल विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंवेस्टमेंट फाउंडेशन के सहयोग से जपाइगो द्वारा संचालित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुशल एक्का ने कुराग,डुको व गम्हरिया आयुष्मान आरोग्य केंद्र के सहिया,सहिया साथी,एएनएम, सीएचओ और बीटीटी के बीच गतिविधि आधारित प्रसवपूर्व देखभाल से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों का स्वमूल्यांकन,गर्भावस्था में खतरे के लक्षणों की पहचान और सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।डॉ. एक्का ने कहा कि इससे मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। प्रशिक्षण सत्र ...