गुमला, मई 27 -- घाघरा। घाघरा-विशुनपुर मुख्य मार्ग पर देवाकी पीठवरटोली के पास सोमवार को ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान पार्वती कुमार (14), पिंटू उरांव (20) और अमित उरांव (15) के रूप में हुई है, जो सभी घाघरा प्रखंड के घुठी गांव के निवासी हैं। तीनों युवक बाइक से घाघरा बाजार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी दुर्घटना हुई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...