गुमला, नवम्बर 10 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा-लोहरदगा एनएच 143 पर नवडीहा के समीप बने पुल का निर्माण पूरा हुए एक वर्ष से अधिक हो गया,लेकिन अब तक उसका पहुंच पथ तैयार नहीं किया गया है। निर्माण कार्य अधूरा रहने से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल के दोनों किनारों पर लगभग 400 फीट लंबी कच्ची सड़क धूल और गड्ढों से भरी पड़ी है। जिससे वाहनों का परिचालन धीमी गति से होता है। वहीं बड़े वाहनों के गुजरने पर उड़ने वाली धूल से बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को राह देखना भी मुश्किल हो जाता है। आस-पास के होटल संचालक और घरों में रहने वाले लोग भी धूल-धूसरित वातावरण से परेशान हैं। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि रोजाना धूल के कारण घरों और दुकानों के सामान गंदे हो जाते हैं और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगो...