अलवर, अक्टूबर 22 -- अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदल लेते हैं-कभी बुजुर्ग बनकर, तो कभी साधु बनकर। लेकिन इस बार हकीकत ने फिल्मी कहानी को पीछे छोड़ दिया। बहरोड़ में मंगलवार को पुलिस ने एक ऐसे शूटर को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं के कपड़े पहनकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। यह कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर था-अभिषेक उर्फ बटार (21)। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिषेक उर्फ बटार को पहले से ही पुलिस ढूंढ रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि वह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में बहरोड़ के पास छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस की क्यूआरटी टीम ने इलाके को घेरा, बदमाश ने फिल्मी अंदाज में भागने की कोशिश की। उसने घाघरा-लूगड़ी पहन रखी थी, चेहरे पर घूंघट था और हाथों में चुड़ियां तक डाल रखी थीं। उसका म...