गुमला, नवम्बर 23 -- घाघरा, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय ,खनन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को घाघरा प्रखंड के अरंगी क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध बालू भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब 6000 घनफीट अवैध बालू जब्त किया गया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। खान निरीक्षक नीरज कुमार ने घाघरा थाना में दर्ज कराये गये एफआईआर में बताया है कि वन भूमि से सटी निजी जमीन पर बिना किसी अनुमति के बालू भंडारण और व्यापार किया जा रहा था। जांच में अरंगी निवासी संजय उरांव और अनिल उरांव, खंभिया निवासी दिनेश गोप और बदरी निवासी अनिल उरांव द्वारा अवैध रूप से बालू का भंडारण और कारोबार करने की पुष्टि हुई। खान निरीक्षक ने बताया कि संबंधित स्थल के लिए न तो विभाग द्वारा कोई अनुज्ञप्ति जारी की गई थी और न ही बंदोबस्ती की प्रक्रि...