गुमला, नवम्बर 12 -- घाघरा। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर घाघरा प्रखंड में बुधवार को अबुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास और पीएम जनमन योजना के तहत बने घरों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। बीडीओ दिनेश कुमार ने चाची ग्राम में लाभुकों के नवनिर्मित आवास का पूजन कर फीता काटा और गृह प्रवेश कराया। उन्होंने बताया कि अबुवा आवास के 44, जनमन आवास के 2 और प्रधानमंत्री आवास के 9 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया, साथ ही 36 आवासों की स्वीकृति भी दी गई है। बीडीओ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पात्र परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है ताकि हर परिवार सम्मानपूर्वक जीवन जी सके। अन्य पंचायतों में भी गृह प्रवेश कार्यक्रम पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...